बाबा बन्दा बहादुर पब्लिक स्कूल में मना बसंत पंचमी उत्सव


रोहतक, 30 जनवरी। जीन्द रोड़ स्थित बाबा बन्दा बहादुर पब्लिक स्कूल में आज बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने पीली वेशभूषा से सुशोभित होकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने सरस्वती वंदना की एवं अध्यापिकाओं व प्राचार्या के साथ मिलकर मां सरस्वती की उपासना की एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। प्राचार्या रोजी आहूजा ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व से अवगत करवाया।