रोहतक, 30 जनवरी। जाट शिक्षण संस्था स्थित चौ. देवी सिंह यज्ञशाला में आज लोकहित संस्था के तत्वावधान में हवन-यज्ञ कर बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन तिलक नगर आर्य समाज की ओर से किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान अशोक नांदल रहे। लोकहित संस्था के प्रधान चंचल नांदल ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार शिक्षा की देवी मां सरस्वती के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने रहबर-ए-आजम सर छोटूराम को याद करते हुए कहा कि चौ. छोटूराम किसान व कमेरे वर्ग के हितकारी थे। उन्होंने बताया कि छोटूराम जी के पास एक दलित बच्चा आया और उसने कहा कि उसके पास पढऩे-लिखने के लिए पैसे नहीं हैं। चौ. छोटूराम ने उसी वक्त उसके सिर पर हाथ रखते हुए कहा कि मैं तुम्हारी पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्चा उठाऊंगा। बाद में वही बच्चा एक उच्च अधिकारी बना।
सत्यवीर शास्त्री ने कहा कि रहबर-ए-आजम सर छोटूराम के साथ-साथ चौ. देवी सिंह भी सर्व समाज के नेता रहे हैं। उन्होंने भी सर्व समाज का भला करने के लिए ही जाट शिक्षण संस्थाओं को जमीन प्रदान की। इस 100 साल पुरानी संस्था से लाखों छात्र शिक्षा प्राप्त करके निकल चुके हैं व हमारे पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिये कि हमें सबसे ज्यादा ध्यान बच्चों की शिक्षा व उनके आचरण पर देना चाहिये।
नांदल खाप प्रवक्ता मास्टर देवराज नांदल ने कहा कि बसंत पंचमी हिंदुओं का बहुत बड़ा त्यौहार है। इस दिन हवन-यज्ञ के माध्यम से संस्थाओं में पर्यावरण की शुद्धि होती है। इसके साथ-साथ इस माध्यम से अच्छे व्यक्तियों का संगतिकरण भी होता है और जो लोग हवन में बैठते हैं उन्हें लाखों देवताओं की पूजा के समान फल प्राप्त होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक नांदल, रमेश नांदल, एडवोकेट हिमांशु, चन्द्रपति, शांति, सहस्त्रपाल, राजकुमार, देवेन्द्र हुड्डा, सुनील नांदल, अमन, अनिल हुड्डा, सुखबीर, कैप्टन गिरि, राजबीर राज्याण, विशाल नांदल, राज ग्रेवाल, विपुल नांदल, राजरूप राठी, बलबीर मलिक, अमीर सिंह गिल, रणधीर खासा, अशोक मान, डॉ. सितेन्द्र पावडिय़ा सहित सैंकडों गणमान्य व्यक्तियों ने हवन में अपनी आहूति डाली।
जाट शिक्षण संस्था में हवन-यज्ञ कर मनाई बसंत पंचमी