रोहतक के प्रख्यात अभिनेता डॉ. राजेश बक्शी हॉलीवुड फिल्म के लिए चयनित


रोहतक, 30 जनवरी। कला और कलाकार की कोई सीमा नहीं होती। 1980 में बनी हरियाणवी फिल्म ‘बहु रानी’ से अभिनय क्षेत्र में शुरूआत कर बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अब हॉलीवुड में भी हाल ही में 62 देशों में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीतने के बाद ऑस्कर अवार्ड के लिए गई फिल्म ‘स्कॉटलैंड’ में अभिनय करने वाले रोहतक के डॉ. राजेश बक्शी के जोरदार अभिनय को देखते हुए अब उन्हें हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मार्टिन नूजा ने अपनी आगामी फिल्म ‘ए कैनिबल माइंड’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए अनुबंधित किया है। डॉ. राजेश बक्शी अभी तक हिन्दी, हरियाणवी, गुजराती, मर्दानी, पंजाबी, राजस्थानी आदि भाषाओं में बनी 30 से अधिक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं। जिनमें कुछ प्रमुख फिल्मों में अतिथि तुम कब जाओगे, बिट्टू बॉस, आक्रोश, जिला गाजियाबाद, देसी कट्टे, स्कॉटलैंड, वीरे की वैडिंग आदि हैं। जबकि बॉलीवुड फिल्म मुम्बई ड्रीम्स, काश, वेलापंथी, डॉर्क लव आदि जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।