रोहतक, 24 फरवरी। बहुत कम मौके ऐसे होते हैं जिनसे हरियाणा प्रदेश का गौरव देश-विदेश में बढ़ता है। ऐसा ही एक मौका प्रसिद्ध कलाकार डॉ. सचिन भारद्वाज ने अपनी एलबम ‘शेरनी हरियाणा की’ के जरिए बनाया है। जो अब लिम्का बुक ऑफ रिर्काड्स में अपना नाम दर्ज करवाने जा रही है। इसके लिए एलबम निर्माता डॉ. सचिन भारद्वाज ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना आवेदन भेज दिया है।
अपनी उपलब्धि के बारे में डॉ. सचिन भारद्वाज ने बताया कि उनके द्वारा निर्देशित एलबम ‘शेरनी हरियाणा की’ में प्रदेश की मिट्टी से जुड़ी हुई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुकी खिलाडिय़ों ने अभिनय किया है। सबसे ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों के एक एल्बम में भाग लेने का यह पहला मौका है। जिस वजह से इस एलबम का नाम हमने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करने के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि एलबम में गीता फौगाट, संगीता फौगाट, नैना कंवल, साक्षी मलिक, अर्जुन अवार्डी बॉक्सर कविता चहल, रेसलिंग में विश्व विजेता अनीता श्योराण, सुमन कुंडू, निर्मल बूरा, स्वीटी बूरा, कविता गोयत आदि सहित कई अन्य खिलाडिय़ों ने शूटिंग की है।
डॉ. सचिन भारद्वाज ने बताया कि इस गाने को मांगे राम जी आशुतोष यू-ट्यूब के माध्यम से लाखों लोगों ने सुना तथा सराहा है। यह हरियाणा की मिट्टी में पैदा हुई बेटियों को समर्पित है जो विषम परिस्थितियों में भी हौंसला रखकर प्रदेश के लिए मेडल लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम ने इस एल्बम को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करवाने के लिए प्रविष्टी भेजी है तथा उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी एल्बम का नाम जरूर दर्ज होगा।
डॉ. सचिन भारद्वाज अभिनीत म्यूजिक एल्बम ‘शेरनी हरियाणा की’ को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करने के लिए आवेदन भेजा